
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
क्षेत्राधिकारी चंबा द्वारा कार्मल स्कूल चंबा में लगाई पुलिस की पाठशाला।

🔶 क्षेत्राधिकारी चंबा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण को साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, पॉक्सो एक्ट, नशा, यातायात नियमों एवं गौरा शक्ति एप जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
🔶 CO चम्बा द्वारा विद्यार्थियों को फाइनेंशियल फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, साइबर सुरक्षा उपाय, महिला सुरक्षा संबंधी प्रावधान एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु सावधानियों से अवगत कराया गया। साथ ही, अपराध होने अथवा आशंका की स्थिति में तुरंत टोल-फ्री नंबर 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 1090 (महिला हेल्पलाइन) एवं 112 (आपातकालीन सेवा) पर सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।

🔶 कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गौरा शक्ति एप के महत्व एवं इसके माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु मिलने वाली त्वरित पुलिस सेवाओं के बारे में बताया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए गए।
🔶 जन-जागरूकता कार्यक्रम में दोनों संस्थानों के लगभग 150–200 छात्र-छात्राओं सहित प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। विद्यालय परिवार द्वारा पुलिस विभाग के इस सराहनीय प्रयास हेतु आभार व्यक्त किया गया।
🔶 कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी चंबा, श्री दिलबर सिंह, श्री सुभाष चंद्र, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
🔶 पुलिस विभाग का यह अभियान छात्र-छात्राओं में जागरूकता एवं सुरक्षा भावना विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।



