
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
अन्तर्राजीय सीमा पर नशे तथा अपराध की रोकथाम हेतु उत्तराखण्ड-हिमाचल के अधिकारियों के बीच बॉर्डर मीटिंग
आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा हाटकोटी हिमाचल प्रदेश में बॉर्डर मीटिंग आयोजित कर अपराध नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम पर चर्चा-परिचर्चा की गयी। मीटिंग मे उपस्थित अधिकारियों द्वारा अन्तर्राजीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी तथा अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रभावी रणनीति के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया, साथ ही दोनों प्रदेशों के पुलिस-प्रशासन के मध्य उचित समन्वय तथा आपराधियों का विवरण साझा करने के सम्बन्ध में बातचीत की गयी।
बॉर्डर मीटिंग में उप जिलाधिकारी रोहडू, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक रोहडू प्रणव चौहान, प्रभारी निरीक्षक जुब्बल श्री चेतन चौहान, थानाध्यक्ष मोरी श्री रणवीर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष त्यूणी विनय मित्तल, नायब तहसीलदार रोहडू, चौकी प्रभारी आराकोट श्री भगत राम नौटियाल आदि अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग



