
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
पौड़ी पुलिस बनी मददगार – महिला का खोया बैग-पर्स दिलाया वापस।
सीसीटीवी खंगालकर मिली सफलता – महिला ने पुलिस टीम का जताया आभार।
एक महिला द्वारा कोतवाली पौड़ी पुलिस को सूचना दी गई कि वह एक वाहन में लिफ्ट लेकर पौड़ी आ रही थी, इस दौरान उनका बैग, पर्स एवं कीमती सामान वाहन में ही छूट गया। महिला को वाहन का न तो नंबर ज्ञात था और न ही उसके संबंध में कोई अन्य जानकारी। जिससे महिला अत्यंत परेशान एवं घबराई हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पौड़ी श्री वेदप्रकाश द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को महिला के पास भेजा गया तथा आवश्यक सहायता हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने महिला को धैर्य दिलाते हुए बिना विलंब के बैग की खोजबीन प्रारम्भ की। इस क्रम में पुलिस लाइन पौड़ी स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया।
पुलिस टीम की कड़ी मशक्कत, सतत प्रयास एवं सटीक निगरानी के परिणामस्वरूप संबंधित वाहन की पहचान की गई, जिसमें महिला का बैग व पर्स छूटा था। तत्पश्चात वाहन चालक से सम्पर्क स्थापित किया गया, जिनके द्वारा सूचित किया गया कि महिला का बैग सुरक्षित रूप में एक दुकान पर रखा। कुछ समय पश्चात उक्त बैग एवं पर्स महिला को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।



