
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
उत्तरकाशी पुलिस ने धराली आपदा प्रभावितों को की राहत सामग्री वितरित
बीते 5 अगस्त 2025 को जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल,धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में भारी जान-माल का नुकसान हुआ था। आपदा के तुरंत बाद से ही वहां पर राहत एवं बचाव कार्य पुरजोर तरीके से चलाया गया। प्रभावित परिवारों को शासन–प्रशासन द्वारा लगातार खाद्य एवं राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।
श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में आज 10 सितंबर 2025 को पुलिस उपाधीक्षक श्री जनक सिंह पंवार द्वारा उत्तरकाशी पुलिस टीम के साथ धराली गांव पहुंचकर आपदा प्रभावितों से मिलकर कुशलक्षेम जानी गयी तथा प्रभावित परिवारों को हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड हरिद्वार के सौजन्य से प्राप्त कम्बल, तिरपाल, जूते/चप्पल, बर्तन आदि आवश्यक उपयोग की वस्तुएं वितरित की गई।
पुलिस उपाधीक्षक श्री पंवार द्वारा सभी को पुलिस-प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया गया।



