रविवार को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा की पुलिस ने की तैयारी पूरी
नोडल अधिकारी श्री जे आर जोशी अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी के द्वारा किया गया सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
पहाड़ की दहाड़ न्यूज

दिनांक 3, 8 , 2025 को जनपद मुख्यालय टिहरी में होने वाली पुलिस आरक्षी (नागरिक, पीएसी,आई आर बी) भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारियां पुरी की जा चुकी है।
🔷 जनपद में कुल 04 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं , जो इस प्रकार हैं..
जीआईसी बोराडी, पीआईसी बोराडी , नई टिहरी इंटर नेशनल स्कूल पेनुला एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी ।
🔷आज दिनांक 1, 8, 2025 को नोडल पुलिस परीक्षा अधिकारी
श्री जे 0आर0 जोशी अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा मुख्यालय के चारों परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया एवं सीटिंग अरेंजमेंट का जायजा लिया गया ।
🔷उक्त परीक्षा में कुल 893 परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर 04 सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं 04 से सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। यह परीक्षा 11 बजे से प्रारंभ होगी।
🔷 उक्त परीक्षा ड्यूटी में पुलिस की पैनी नजर रहेगी, । स्थानीय अभिसूचना इकाई(LIU),को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं।
🔷 SSP टिहरी श्री आयुष अग्रवाल ने साफ शब्दों में बताया है कि किसी भी संदिग्ध/अनैतिक गतिविधि को सकती से निपटा जाएगा, और उचित कानूनी कारवाही की जाएगी ।
🔷 पुलिस निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा है कि टिहरी पुलिस पूर्व की भांति इस चुनौती को भी बखूबी निभाएगी।



