अलर्ट मोड पर जीआरपी
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में अलर्ट मोड पर जीआरपी
कांवड़ मेले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रेन से हरिद्वार आ रहे श्रद्धालु व यात्रीगण
प्रतिदिन रेलवे स्टेशनों पर हो रही सघन चैकिंग
चैकिंग के आ रहे हैं सफल परिणाम, यात्रा कुशलतापूर्वक जारी
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
हरिद्वार में प्रचलित कांवड़ मेले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री ट्रेन से हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जल भरने आ रहे इन कांवड़ यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्यों तक पहुंचाने हेतु जीआरपी समेत विभिन्न सुरक्षा बलों की कई टीमें सतर्क रहते हुए अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट्स पर ड्यूटीरत हैं।
अभी कुछ घंटे पहले रेलवे स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश में GRP द्वारा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) व एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) की टीमों संग मिलकर संपूर्ण रेलवे स्टेशन परिसर में सघनतापूर्वक चैकिंग की गई।
जीआरपी द्वारा राउंड द क्लॉक औचक तरीके से अलग-अलग समय पर की जाने वाली इन चैकिंग के परिणामस्वरुप मेला क्षेत्र के स्टेशन परिसरों में यात्रा कुशलतापूर्वक जारी है।