पंचायत चुनाव: मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की मौजूदगी में बीडी पांडेय महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को मतदान कार्मिकों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिसमें 170 मतदान पार्टियों के 850 कार्मिको सहित 06 जोनल मजिस्ट्रेट व 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हैं।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और मतदान की गोपनीयता को लेकर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने, हस्त पुस्तिका का अच्छे से अध्ययन करने और अपनी शंकाओं का यथासमय समाधान मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से करने को कहा। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को मतदान पार्टियों की रवानगी के समय मतदान सामग्री को चैक लिस्ट से मिलान करने के निर्देश दिए। विदित है कि जनपद में चुनाव एक ही चरण में 24 जुलाई को होने हैं।
मास्टर ट्रेनर डॉ राजीव जोशी, दीप चंद्र जोशी और हरीश रावल ने सभी मतदान कार्मिकों को मतपत्र और मतपेटी के संचालन हेतु व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया। जिसमें मतदान केंद्र में मतपेटी की स्थापना, मतपेटी को खोलना, बंद करना और सीलिंग करना, मतपत्र को फोल्ड करने के साथ ही मतदान समाप्ति के बाद मतपेटी को सील करना एवं सुरक्षित रूप से स्ट्रॉंग रूम तक पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर सी तिवारी, नोडल प्रशिक्षण/मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन, नोडल कार्मिक/डीडीओ संगीता आर्या, समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर, डीपीओ मंजुलता यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।