पुलिस लाईन पौड़ी में क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन किट प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन।
पुलिस अधिकारियों को मिला आधुनिक तकनीक से लैस होने का प्रशिक्षण।
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
दिनांक 30.06.2025 को पुलिस लाइन पौड़ी के सभागार में क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन किट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें All Purpose Crime Scene Investigation Kit एवं Drug Detection Kit के प्रभावी उपयोग से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण में जनपद पौड़ी के अतिरिक्त जनपद रुद्रप्रयाग और चमोली से नामित कुल 49 अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा भाग लिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रण का उद्देश्य जमीनी स्तर पर अपराध के घटित होने पर घटनास्थलों से वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्यों का संकलन करना उनका रखरखाव करना व जांच हेतु विधिविज्ञान प्रयोगशाला भेजना साथ ही त्वरित जांच की क्षमता को बढ़ाना जिससे पुलिस के अन्वेषण कार्य अधिक प्रभावी, सटीक और न्यायिक दृष्टिकोण से प्रमाणिक हो सकेगें।
इस कार्यक्रम में प्रभारी जिला मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट श्रीनगर द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को किट के प्रयोग, संरचना और उससे प्राप्त होने वाले परीक्षणों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई साथ प्रशिक्षण में विशेष रूप से ड्रग डिटेक्शन, साक्ष्य संकलन, फिंगरप्रिंटिंग, ब्लड/सेल सैंपलिंग, और डिजिटल साक्ष्य संरक्षण जैसे विषयों को विस्तार से समझाया गया।
इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जनपद स्तर पर अपराध अनुसंधान की दक्षता को और अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें।