नाजायज चाकू के साथ जीआरपी ने एक अभियुक्त को दबोचा
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
एस0पी0 जीआआरपी के निर्देशानुसार एवम अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निकट पर्यवेक्षण मे रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर रूटीन चैकिंग की जा रही थी।
दौराने चैकिंग एक अभियुक्त फारूख पुत्र शकील निवासी सराय आसियाना होटल के पास कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को अवैध नाजायज चाकू सहित अंतर्गत धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
जिसके आधार पर थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0-55/2025 धारा उपरोक्त अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार शुदा अभि0–
अभियुक्त फारूख पुत्र शकील निवासी सराय आसियाना होटल के पास कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र- 21 वर्ष
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
01 – मु0अ0सं0-20/23 धारा- 27 NDPS Act
पुलिस टीम
01 – थानाध्यक्ष अनुज सिह – थाना जीआरपी हरिद्वार
02 – हे.कान्स. 04 हरीश पाण्डेय – थाना जीआरपी हरिद्वार
03 – हे.कान्स. 54 मोहित कुमार – थाना जीआरपी हरिद्वार