अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्रवाही
05 किलो 250 ग्राम गांजे के साथ दो अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को किया सीज़
थाना पटेल नगर
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
मा0मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी / बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए। दिनांक 14-06-25 को विशाल मेगामाट के पीछे पटेलनगर से वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07FJ2971 सुपर स्पेलण्डर मोटर साईकिल पर परिवहन करते हुये अभियुक्त 1-पंचन पुत्र अशर्फी राय तथा 2-राम प्रवेश पुत्र विनय राय को 05किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-290/2025 धारा 20/29/60/8 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1-पंचन पुत्र अशर्फी राय निवासी ग्राम गायघटा थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता किरायेदार राम विलास थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 23 वर्ष
2-राम प्रवेश पुत्र विनय राय निवासी लक्ष्मणनगर गायघाट थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर विहार हाल पता ब्रह्मपुरी लोहिया नगर थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 22 वर्ष
बरामदगी
1-05किलो250 ग्राम अवैध गांजा
2- घटना में प्रयुक्त सुपर स्पेलण्डर मोटर साईकिल संख्या : UK07FJ2971
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिह अधिकारी कोतवाली पटेलनगर
2-उ0नि0 ओमवीर सिंह
3—कानि धीरेन्द्र पतियाल
4-कानि0 गौरव कुमार



