खोया हुआ मोबाइल फोन ढूंढकर वापस लौटाया
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
आज दिनांक 07.06.2025 को चौकी गौरीकुण्ड में तैनात पुलिस जवान सूरज को जम्मू-कश्मीर निवासी करन सिंह जो कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़ा-खच्चर संचालन का कार्य करते हैं के द्वारा सूचना दी गई कि उनका मोबाइल फोन तीन दिन पहले यात्रा मार्ग पर कहीं खो गया है तथा काफी ढूंढ़खोज करने पर भी नहीं मिल पाया, आरक्षी सूरज द्वारा उनकी समस्या को गम्भीरता से लिया गया तथा करन को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया तथा तत्काल मोबाइल फोन की ढूंढ़खोज आरम्भ कर दी गयी। पुलिस जवान द्वारा अथक प्रयासों के उपरान्त उक्त खोये हुए मोबाइल को सकुशल बरामद कर करन सिंह के सुपुर्द किया गया, अपना मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके करन सिंह अपना मोबाइल फोन वापस पाकर काफी खुश हुए तथा पुलिस जवान का धन्यवाद ज्ञापित किया।



