शराब तस्करों के इरादों को लगातार नाकाम करती पौड़ी पुलिस।
05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।
प्रभारी कोतवाली पौड़ी श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस टीम द्वारा दैनिक चेकिंग के दौरान आज दिनांक 06.06.2025 को एक व्यक्ति प्रशांत नैथानी को 05 पेटी (48 पव्वे व 96 हाफ सोलमेट व्हिस्की) अवैध शराब का वाहन संख्या- UK12A-3344 कार में परिवहन करते हुए कस्बा पौड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0सं0- मु0अ0स0,36/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम अभियोग दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाही की गई।
नाम पता अभियुक्त
प्रशांत नैथानी पुत्र तुंगेश्वर नैथानी, निवासी- ग्राम व पोस्ट कड़ाकोट, पट्टी गगवाडस्यों, तहसील व जिला- पौड़ी गढ़वाल
नाम पता फरार अभियुक्त
अमित बिजल्वाण, निवासी- सर्किट हाउस पौड़ी
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0,36/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम प्रशांत नैथानी
बरामद माल
1. 48 पव्वे सोलमेट व्हिस्की
2. 96 हाफ सोलमेट व्हिस्की
3. वाहन संख्या- UK12A- 3344 कार
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक श्री राजेश असवाल
2. मुख्य आरक्षी 69 ना0पु0 नरेंद्र सिंह



