आप को बता दे
SP बागेश्वर के निर्देंशन में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ जारी।
लम्बे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
विगत मॉह पूर्व पुलिस टीम द्वारा बालीघाट बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान कपकोट की तरफ से आ रहे एक वाहन बोलेरो को रोका गया तो वाहन में बैठे चालक व उसके अन्य साथी द्वारा पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से वाहन को चढ़ाने का प्रयास किया गया और मौके से भाग गये। जिस संबंध में कोतवाली बागेश्वर में FIR NO 69/24 धारा 109/3(5)/221(1)/132 BNS पंजीकृत किया गया। उपरोक्त मुकदमें से संबंधित वाछिंत अभियुक्त भाष्कर परिहार उर्फ हेमन्त सिंह परिहार निवासी विचली गौजाजाली हल्द्वानी, जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष जो लगातार फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन में गठित पुलिस टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वांछित अभियुक्त भाष्कर परिहार उर्फ हेमन्त सिंह परिहार निवासी उपरोक्त को दिनांक 28.05.25 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-नि० सलाउद्दीन खान प्रभारी एसओजी बागेश्वर।
2-कानि0 212 ना०पु० भूवन बोरा।
3-कानि0 202 ना0पु0 नरेन्द्र गोस्वामी।



