आप को बता दे
मित्रता सेवा सुरक्षा।
इंदौर (मध्यप्रदेश) से चारधाम यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु मधु देवी का कल 10 मई 2025 को यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री मंदिर परिसर मे पर्स खो गया था, जिसमे 13 हज़ार की नकदी, कागजात व सोने की चेन रखी थी। धाम पर ड्यूटीरत पुलिस जवान अमित कुमार व अजय नेगी द्वारा पर्स को तलाश कर तीर्थयात्री को वापस लौटाया गया।
वहीं इंग्लैंड निवासी महिला तीर्थ यात्री अंजू पटेल द्वारा घोड़ा स्टैंड ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को बताया कि उनका एक बैग जिसमें उनका कीमती सैमसंग मोबाइल फोन, दवाइयां व अन्य सामान रखा है कहीं खो गया है काफी खोजबीन करने पर उन्हें नहीं मिल पाया है, यमुनोत्री घोड़ा स्टैंड पर ड्यूटीरत एएसआई भुवन आर्य व कानि0 हरिमोहन राणा द्वारा काफी खोजबीन पूछताछ करने के बाद उक्त महिला का बैग तलाश कर महिला तीर्थ यात्री के सुपुर्द किया गया
न्यू मुंबई महाराष्ट्र से परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आयी 5 वर्षीय मासूम श्रेया गुप्ता कल 10 मई 2025 को यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान अपने परिजनों से बिछुड गयी थी तथा यमुनोत्री घोडा पडाव के समीप अकेले रो रही थी, तभी घोड़ा स्टैंड पर ड्यूटीरत एएसआई भुवन आर्य एवं आरक्षी हरिमोहन राणा बच्ची को रोते देख तुरन्त बच्ची के पास गये तथा बच्ची से परिजनों के बारे में जानकारी की तो बच्ची द्वारा अपने पिता का नाम सुनील गुप्ता बताया गया तथा अपने घर परिवार का फोन नंबर तथा पता नहीं बता पा रही थी। पुलिस कर्मियों द्वारा व्हासप्प ग्रुप व पीए सिस्टम आदि से बच्ची की सूचना प्रसारित कर काफी खोजबीन के बाद परिजनों को तलाश कर बच्ची को सुरक्षित उसके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया तथा परिजनों को दुबारा इस तरह की लापरवाही न बरतने व बच्ची को अकेले न छोडने की हिदायत दी गयी।