आप को बता दे
पौड़ी पुलिस ने नैनीताल से नाबालिग को भगाने वाले आरोपी को दबोचा
पौड़ी जनपद पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 फरवरी, 2025 को थलीसैण के एक स्थानीय निवासी ने थाना थलीसैण में शिकायत दर्ज कराई थी कि संजय कुमार नामक व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस संबंध में थाना थलीसैण में तत्काल मु.अ.सं.-9/2025, धारा-137(2) बीएनएस बनाम संजय के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने घटना की संवेदनशीलता और नाबालिग बालिका से संबंधित होने के कारण तत्काल उसकी बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस टीम और विवेचक ने गहन जांच, ठोस सबूतों के संग्रह, सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल और तकनीकी सहायता की मदद से अथक प्रयास किए। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी संजय कुमार, निवासी कान्डाई, थलीसैण को दिनांक 25 अप्रैल, 2025 को नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले में धारा-87, 96, 64 बीएनएस और 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र मोहनीराम, निवासी ग्राम कान्डाई, थलीसैण, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। इस पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज कुमार और आरक्षी राकेश कुमार शामिल थे।