Saturday, August 16, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडशराब के नशे में झूठी बाइक चोरी की कॉल देना पड़ा भारी,...

शराब के नशे में झूठी बाइक चोरी की कॉल देना पड़ा भारी, पुलिस ने ठोका 10 हज़ार का चालान!

आप को बता दे

डायल 112 में झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करना एक व्यक्ति को पड़ा भारी,

थाना थल पुलिस ने किया 10 हजार का चालान,

दिनांक 13.04.2025 को एक नरेन्द्र चन्द्र पुत्र दीवानी चन्द्र निवासी ग्राम कोली थाना थल पिथौरागढ़ द्वारा डायल 112 में सूचना दी कि थल से उनकी बाईक चोरी हो गयी है ।
इस सूचना पर एसओ थल शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उ0नि0 विनोद भट्ट, हे0 का0 सुरेश चन्द्र, हेड का0 शंकर देवड़ी, हे0 का0 राजेश, चालक जगदीश मारकोना मौके पर पहुंचे और जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में अपनी बाईक शराब की दुकान के बाहर खड़ी कर दी तथा पुलिस को गुमराह करने के लिये 112 पर फोन कर दिया । पुलिस ने कॉलर नरेन्द्र चन्द्र से सम्पर्क किया तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसने शराब के नशे में गलती से फोन कर दिया था । उक्त व्यक्ति एसएसबी में तैनात है तथा आये दिन लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचाता रहता है जिस कारण पूर्व में उक्त व्यक्ति को विरूद्ध 151 सीआरपीसी के तहत भी गिरफ्तार कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय भेजी गयी थी ।
पुलिस द्वारा झूठी सूचना देने पर गुमराह करने के आरोप में नरेन्द्र चन्द्र के खिलाफ धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10,000 रुपए का चालान जारी किया गया।
पुलिस ने नरेन्द्र चन्द्र को हिदायत दी कि भविष्य में इस प्रकार के कृत्य करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिथौरागढ़ पुलिस ने इस घटना से यह संदेश दिया है कि झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी को भी गुमराह करने का अवसर न मिले।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments