आप को बता दे
जीआरपी उत्तराखण्ड
चेहरों पर मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन मुक्ति अभियान
स्कूल मे दाखिला होने पर बच्चों व परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं
जीआरपी ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा लगातार कराया जा रहा बच्चों का स्कूल मे दाखिला
परिजनों द्वारा किया जा रहा जीआरपी टीम का धन्यवाद
बच्चों की ख़ुशी देख जीआरपी टीम की ख़ुशी के आंसूओ से आंखे हुई नम
जीआरपी की ऑपरेशन मुक्ति टीम के द्वारा जनपद स्तर पर बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे निरंतर प्रयास करते हुए अभियान मे बच्चों को चिन्हित कर दाखिला कराया जा रहा है।
अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान(भिक्षा नहीं शिक्षा दो, को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के दिशा -निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक, जीआरपी/नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति अभियान श्री स्वप्निल मुयाल के निकट पर्यवेक्षण में जीआरपी द्वारा दिनांक 09/04/25 को रेलवे स्टेशनों के नजदीकी स्कूल मे 02 बालक एवं बालिकाओं का दाखिला कराया गया।
बालक एवं बालिकाएं स्कूल जाते समय और स्कूल की दाखिले के समय बहुत खुश नजर आए।आसपास जनता के व्यक्तियों तथा बालक बालिकाओं के परिजनों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा जीआरपी उत्तराखंड ऑपरेशन मुक्ति टीम की बहुत प्रशंसा की।
ऑपरेशन मुक्ति टीम जीआरपी उत्तराखण्ड
1-उप निरीक्षक रचना देवरानी
2-महिला हे०का० रजनी नौटियाल
3-कानि0 विजय