आप को बता दे
“अपर सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा, राजस्व विभाग, उत्तराखंड शासन ने किया थौलधार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कैछु का भ्रमण।”
जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर पहुंचे अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे ने दूसरे दिन गुरुवार को विकास खण्ड थौलधार के चयनित ग्राम पंचायत कैछु का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा अधिकारियों से विभागीय प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर सचिव ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार जनता के द्वारा कार्यकम के तहत उनके द्वारा गांवों का भ्रमण किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों से सीधा संवाद कर समस्याओं/शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया जा सके। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सके तथा योजनाओं में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु आम जन मानस से सुझाव प्राप्त किए जा सकें। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, एनआरएलएम, ग्रामोत्थान, राज्य वित्त से आंगनवाड़ी भवन, पशुशाला, नर्सरी आदि विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का वृहत् स्तर पर प्रचार प्रसार करने तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा।
इस मौके पर डीडीओ मो. असलम, बीडीओ थौलधार स्नेहा नेगी, तहसीलदार राजकुमार शर्मा सहित बाल विकास, वन, चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत, पुलिस आदि अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।