आप को बता दे
होली पर्व व रमजान को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा शांति समिति सदस्यों के साथ की गई गोष्ठी
आज दिनांक- 12/03/2025 को चंद्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर महोदय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में प्रताप सिंह नगरकोटी थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा आगामी होली पर्व व रमजान माह व जुम्मे की नमाज के दौरान शांति/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के शांति कमेटी सदस्यों एवं समुदाय महत्वपूर्ण/संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों को त्योहारों के दृष्टिगत सामाजिक सौहार्द व धार्मिक सहिष्णुता बनाए रखे जाने के संबंध में चर्चा की गई उक्त गोष्ठी में थाना क्षेत्र के मंदिर एवं मस्जिद कमेटी आदि के महत्वपूर्ण व संभ्रांत नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं सभी के द्वारा आगामी पर्वों को सौहार्द पूर्वक संपन्न किए जाने का आश्वासन दिया गया।
साथ ही SO द्वारा बताया गया कि त्यौहारों के दौरान हुडदंग, अराजकता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगो को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, नवीन कानून, साइबर अपराध आदि विषयों के सम्बन्ध भी जानकारी देकर जागरुक किया गया।



