आप को बता दे
टिहरी में गूंजा शहीदों का सम्मान: स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को मौन श्रद्धांजलि
भारत की स्वतंत्रता की राह आसान नहीं थी। यह उन वीर बलिदानियों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ाद कराया। लेकिन क्या हम उनकी कुर्बानियों को भुला रहे हैं? ऐसे समय में जब देश में नई पीढ़ी स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं से अनभिज्ञ होती जा रही है, टिहरी पुलिस ने उन अमर शहीदों को नमन कर यह संदेश दिया कि राष्ट्र के सच्चे नायक कभी भुलाए नहीं जा सकते।

टिहरी पुलिस ने दी श्रद्धांजलि
मिली जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी 2025 को शहीद दिवस के अवसर पर टिहरी गढ़वाल पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की उपस्थिति में सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
थानों में भी हुआ श्रद्धांजलि आयोजन
केवल पुलिस मुख्यालय ही नहीं, बल्कि जनपद के सभी थाना और शाखा कार्यालयों में भी शहीदों को याद किया गया। प्रभारियों ने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की स्मृति में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह में कौन-कौन रहा शामिल?
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, क्षेत्राधिकारी चंबा महेश लखेड़ा, पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
देश के वीरों को भुलाना नहीं है विकल्प
ऐसे आयोजन केवल औपचारिकता नहीं होने चाहिए। युवा पीढ़ी को शहीदों के संघर्ष और त्याग से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। टिहरी पुलिस का यह सम्मान कार्यक्रम हर नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है।



