Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून: दून पुलिस ने नेपाली दंपत्ति सहित कबाड़ी को किया गिरफ्तार, औद्योगिक...

देहरादून: दून पुलिस ने नेपाली दंपत्ति सहित कबाड़ी को किया गिरफ्तार, औद्योगिक मजदूरों और छात्रों को निशाना बनाने की साजिश नाकाम, 2.34 किलो चरस और 3.1 किलो गांजा बरामद।

आप को बता दे
अवैध नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरती दून पुलिस ।
कम दाम में अवैध मादक पदार्थों को खरीद उन्हें महंगे दामों में बेचकर जल्द मुनाफा कमाने का ख्वाब देखने वाले अवैध नशा तस्करों को दून पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता।
अलग अलग थाना क्षेत्रों से नेपाली मूल के दम्पत्ति सहित 03 अवैध नशा तस्करों को लाखों रू0 के अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
अभियुक्तों के कब्जे से 2.34 किलो ग्राम अवैध चरस तथा 3.100 किलो ग्रा0  अवैध गांजा बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों तथा शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बनाया  जाना था टारगेट।
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। 
उक्त आदेशो के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है। 
01: थाना सेलाकुई : दिनांक: 24-12-24 चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे के पास से 02 संदिग्ध अभियुक्तों (01 महिला तथा 01 पुरूष) को रोककर चैक किया गया तो अभियुक्तों के पास से 02 किलो 34 ग्रा0 अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्तों को मौके से नियमानुसार गिरफ्तार कर उनके 
विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ का विवरण:- पूछताछ में अभियुक्त शेखर थापा तथा सुमन देवी द्वारा बताया गया कि वे दोनों पति-पत्नी हैं तथा नेपाल के मूल निवासी हैं, जो काफी समय से त्यूनी  में निवास करते हैं तथा होटल चलाते हैं । उक्त चरस को उन्होने एक स्थानीय नेपाली व्यक्ति से कम दामों में खरीदा था। जिसे वो देहरादून आकर यहा के औद्योगिक क्षेत्र में काम रहे मजदूरों तथा शैक्षिक संस्थानों पढ़ने वाले विद्यार्थियों को महंगे दामों मे बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे, इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
1- शेखर थापा पुत्र शिवप्रसाद थापा निवासी रायगी थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र 48 वर्ष
2- श्रीमती सुमन देवी पत्नी शेखर थापा निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष
बरामदगी-
1- 2 किलो 34 ग्राम अवैध चरस
अभियुक्त शेखर थापा से 1 किलो219 ग्राम अवैध चरस
अभियुक्त सुमन देवी से 815 ग्राम अवैध चरस
पुलिस टीम:-
1- म0 उ0नि0 बबीता रावत
2- कां0 अनीश
3- कां0 मुकेश
4- कां0 शीशपाल
02: थाना सहसपुर: 3 किलो 100  ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त को  किया गया  गिरफ्तार
दिनांक 24-12-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरखाला के पास से एक अभियुक्त को 3 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 368/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछ छ में  अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो कबाडी का कार्य करता है तथा स्वंय भी नशे का आदी है, अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा कुछ अन्य अन्जान नशा तस्करों से उक्त गांजे को सस्ते दामों में खरीदा था, जिसे वो महंगे दामो में बेचकर अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ जल्द पैसा कमाने की फिराक में था, किन्तु इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 
नाम पता अभियुक्त कृष्ण पुत्र केशनाथ निवासी  चोरखाला सहसपुर  देहरादून उम्र 33 वर्ष ।
बरामदगी: कुल 3 किलो 100  ग्राम अवैध गांजा ।
पुलिस टीम
1. व0उ0नि0 विकास रावत   
   2. उ0नि0 जावेद खान
   3-कां0 नरेश पंत  
   4-कां0 राकेश
5. कां0 मुकेश
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments