आप को बता दे
सत्संग भवन में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस ने दी साइबर अपराध व सड़क सुरक्षा की जानकारी।
युवाओं व आम जनमानस को नशा, साईबर व अन्य समाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुता अभियान के क्रम में आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को थाना धरासू पुलिस द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन नागणी, चिन्यालीसौड़ में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सत्संगियों को साइबर, बाल/ महिला अपराध व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साइबर अपराधों के प्रति सचेत करते हुये पुलिस द्वारा बताया गया की वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का दौर है, टेक्नोलॉजी ने हमारे लिये बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी है किन्तु इसके बहुत से फायदों के साथ इसके कुछ नुकसान भी है, टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में साइबर अपराधी सक्रिय हो गये है,आये दिन साइबर अपराधी डिजिटल प्लेटफार्म पर साइबर ठगी के नये नये तरीके ढूंढ़कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे, इसलिए सभी का सचेत होना जरुरी है, ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करते समय सावधानी बरते, किसी लालच व अपरिचित व्यक्ति के बहकावे में न आये, अननोन व फर्जी लिंक, कॉल, वेबसाइट से सावधान रहें, किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरन्त साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाये। इस दौरान पुलिस द्वारा सभी सत्संगियों को बाल/ महिला अपराध तथा सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुये यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।