आप को बता दे
आगामी क्रिसमस एवं नववर्ष के दृष्टिगत टिहरी पुलिस द्वारा चंबा क्षेत्र के होटल, रिजॉर्ट्स एवं कैंप संचालकों के साथ की गई बैठक
आज दिनांक 20/12/2024 को थाना चंबा परिसर में आगामी क्रिसमस दिवस एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चंबा स्थित होटल, रिजॉर्ट्स, एवं कैंप संचालकों के साथ जे0 आर0 जोशी अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई ।
🔶 बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपरोक्त संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी रिजॉर्ट्स में सीसीटीवी कैमरे सही हालत में हो, सभी गेस्ट की प्रॉपर पहचान पत्र लिया हो, एवं 31 दिसंबर को साउंड सिस्टम की ध्वनि मा0 न्यायालय के आदेशों के अनुरूप हो एवं सभी गेस्ट के वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ी हो आदि निर्देश भी दिए गए है।
🔷 चंबा काणाताल होटल रिजॉर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण रमोला सचिव दीपक नेगी, संजय शर्मा, विपिन ममगाई, मनीष डबराल, बीरेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे ।