Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडपौड़ी: SSP लोकेश्वर सिंह की मासिक अपराध गोष्ठी, क्रिसमस-नववर्ष सुरक्षा और 'ड्रग्स...

पौड़ी: SSP लोकेश्वर सिंह की मासिक अपराध गोष्ठी, क्रिसमस-नववर्ष सुरक्षा और ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन पर कड़े निर्देश

आप को बता दे

आज दिनांक 20.12.2024 को पुलिस लाईन पौड़ी में माह नवम्बर की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

आगामी क्रिसमस पर्व व नव वर्ष के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग करने के साथ साथ हुड़दंगियों से निपटने का भी बनाएं एक्शन प्लान।

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एक माह का प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया जाए जिसमें प्रमुख रूप से शराब पीकर,ओवर लोड़िंग व रैश ड्राइविंग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश।

आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी कार्मिक अभी से कस ले अपनी कमर

समस्त थाना प्रभारी गांव गांव जाकर ग्रामीणों को महिला सम्बन्धी अपराधों, साइबर अपराध व नशे के दुष्प्रभावों के प्रति और अधिक संख्या में लगातार करें जागरूक।

सभी थाना प्रभारी आपातकालीन नम्बर 112 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु रिस्पॉन्स टाइम को करें कम।

विगत माह में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।

कर्मचारियों का सम्मेलनः-
महोदय द्वारा सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया व समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मासिक अपराध गोष्ठीः-

➡आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष के अवसर पर जिन थानों में बाहर से अधिक संख्या में पर्यटकों का आगमन होता है, वहां पर होटल स्वामियों, व्यापार सभा आदि के साथ गोष्ठी की जाए साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों/लोगों की सघन चेकिंग करनें के साथ साथ सुरक्षा के भी कडे इन्तजाम किए जाएं, शराब पीकर हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
➡समस्त थाना प्रभारी मुख्य रूप से कोतवाली श्रीनगर, कोटद्वार,लक्ष्मणझूला, फायर यूनिट व साइबर सैल अपने स्तर से अधिक से अधिक साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभावों व महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति प्रत्येक गांव, स्कूल/कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों में जाकर लगातार अधिक संख्या में लोगों को जागरूक करें। साथ ही आमजन को अपने आस पास होने वाली अवैध गतिविधियों में संलिप्त संदिग्धों की सूचना पुलिस को देने के लिए भी प्रेरित करें।
➡आगामी होने वाले नगर निकाय के चुनाव के लिए भी सभी थाना प्रभारी असलाह संबंधी सत्यापन,126/135BNSS, गुण्डा एक्ट सम्बन्धी कार्यवाही, बूथ चेकिंग आदि के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारी को पूर्ण रखें। इस सम्बन्ध में अपने अधीनस्थ कर्मियों को बताकर सभी से सुरक्षा संबंधी फीड बैक अवश्य लें।
➡मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान को साकार करने हेतु नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्पित रहकर अवैध नशे की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा जिन अभियुक्तगणों द्वारा अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
➡ सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एक माह का सघन अभियान चलाने हेतु निरीक्षक यातायात व समस्त थाना प्रभारियों को स्वयं प्रत्येक दिवस सघन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने व सांयकालीन चैकिंग के दौरान ड्रंक एण्ड ड्राईव व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡सभी थाना प्रभारी आपातकालीन नम्बर 112 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें,साथ ही शिकायतों के निस्तारण हेतु रिस्पॉन्स टाइम को कम करें। सूचना प्राप्त होने पर कन्ट्रोल रूम से सूचना सीधे चीता कर्म0 गण या बीट अधिकारियों को प्रेषित की जाए और शिकायतकर्ताओं का फीडबैक भी लिया जाए।

➡सी0एम0 हेल्पलाइन, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने के साथ साथ सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतकर्ताओं से पोर्टल के माध्यम से वार्ता करने हेतु निर्देशित किया गयाl

उक्त समीक्षा गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह खाती, डीसीआरबी प्रभारी देवेंद्र सिंह कप्रवान,आशुलिपिक अमर सिंह राणा,प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments