Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडचंपावत: भारत-नेपाल सीमा पर SSB और पुलिस की संयुक्त गश्त, थानाध्यक्ष हेमंत...

चंपावत: भारत-नेपाल सीमा पर SSB और पुलिस की संयुक्त गश्त, थानाध्यक्ष हेमंत सिंह कठैत के निर्देश पर सुरक्षा सख्त!

आप को बता दे

रिपोर्ट थाना कोतवाली पंचेश्वर जनपद चंपावत

आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत ROP रौसाल व BOP कुशमतघाट -सशस्त्र सीमा बल(SSB) द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा में कि गई सघन गश्त व चेकिंग

 पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत सघन गश्त /सघन चेकिंग अभियान चला कर सतर्क दृष्टि बनाए रखने व नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

उक्त क्रम में आज दिनांक 19-12-2024 को  हेमन्त सिंह कठैत- थानाध्यक्ष कोतवाली पंचेश्वर के निर्देशानुसार ASI जगत रौकली- प्रभारी चौकी रौसाल व पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रअंतर्गत भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमावर्ती ग्राम सभा रौसाल, कमलेड़ी, लोजनी में आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत आसामाजिक व आवांछित तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखे जाने, आसामाजिक व आवांछित गतिविधियों पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाये जाने, बाहरी जनपदों व राज्यों से आये /अपरिचित व्यक्तियों के सत्यापन हेतु BOP कुशमतघाट -सशस्त्र सीमा बल(SSB)(रौसाल) के साथ संयुक्त सघन गश्त/ कॉम्बिग व चेकिंग अभियान संचालित किया गया संयुक्त चेकिंग के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को सुरक्षा, क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व ग्रामसभा क्षेत्र में निवासरत अपरिचित व्यक्तियों के सत्यापन भी किया गया।
भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कानून व शांति व्यवस्था व आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत निरन्तर गश्त व सघन चेकिंग जारी है।
दृष्टिगत..

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments