आप को बता दे
रिपोर्ट थाना कोतवाली पंचेश्वर जनपद चंपावत
आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत ROP रौसाल व BOP कुशमतघाट -सशस्त्र सीमा बल(SSB) द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा में कि गई सघन गश्त व चेकिंग
पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत सघन गश्त /सघन चेकिंग अभियान चला कर सतर्क दृष्टि बनाए रखने व नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में आज दिनांक 19-12-2024 को हेमन्त सिंह कठैत- थानाध्यक्ष कोतवाली पंचेश्वर के निर्देशानुसार ASI जगत रौकली- प्रभारी चौकी रौसाल व पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रअंतर्गत भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमावर्ती ग्राम सभा रौसाल, कमलेड़ी, लोजनी में आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत आसामाजिक व आवांछित तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखे जाने, आसामाजिक व आवांछित गतिविधियों पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाये जाने, बाहरी जनपदों व राज्यों से आये /अपरिचित व्यक्तियों के सत्यापन हेतु BOP कुशमतघाट -सशस्त्र सीमा बल(SSB)(रौसाल) के साथ संयुक्त सघन गश्त/ कॉम्बिग व चेकिंग अभियान संचालित किया गया संयुक्त चेकिंग के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को सुरक्षा, क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व ग्रामसभा क्षेत्र में निवासरत अपरिचित व्यक्तियों के सत्यापन भी किया गया।
भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कानून व शांति व्यवस्था व आतंरिक सुरक्षा के दृष्टिगत निरन्तर गश्त व सघन चेकिंग जारी है।
दृष्टिगत..