आप को बता दे
जनपद चम्पावत
राजकीय इंटर कॉलेज धौन के छात्र छत्राओ को किया गया जागरूक
आज दिनांक 17.12.2024 को जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत व0उ0नि0 बी0एस0 बिष्ट के नेत्रत्व मे पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, धौंन के छात्र छत्राओ को-
➡ महिला सम्बन्धी अपराधो के बारे मे जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये विभिन्न प्रकार के कानूनी प्राविधानों के बारें में जागरूक किया गया। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप के बारें में जागरूक कर उक्त एप को डाउनलोड करने की अपील की गयी।
➡ वर्तमान समय में विभिन्न तरीको से हो रहे साईबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए उनसे बचने के तरीको कें बारे मेंजागरूक किया गया।
➡ मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारें मे जागरूक करते हुए उनसे बचने के तरीकों तथा यातायात के नियमों के बारे में जागरू किया गया।
➡ साइबर जागरूकता, महिला अपराधों की रोकथाम, यातायात जागरूकता आदि सम्बंधी पम्पलेट भी वितरित किए गए ।