आप को बता दे
जनपद टिहरी गढ़वाल
दिनांक: 02/12/2024
विगत एक माह से लापता व्यक्ति को ऑपरेशन स्माइल टीम ने घरवालों के सुपुर्द किया।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून के दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रदेशभर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 15 अक्टूबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक चलेगा।
टिहरी गढ़वाल में ऑपरेशन स्माइल टीम के द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस उपाधीक्षक नोडल अधिकारी श्रीमती ओशिन जोशी की देखरेख में ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा दिनांक 01.12.2024 को जनपद में जानकी पुल, अस्था पथ, नाव घाट और होटल/धर्मशालाओं में गुमशुदा व्यक्तियों की खोजबीन की जा रही थी।
इसी दौरान टीम को एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति जानकी पुल के पास घूमता हुआ मिला। व्यक्ति की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष प्रतीत हो रही थी। उसकी हालत देखकर यह प्रतीत हुआ कि वह लंबे समय से अस्वस्थ था और उसके पैरों में सूजन भी थी। टीम ने उसे पास बुलाया और भोजन कराया, जिससे उसकी बातचीत शुरू हो सकी। बातचीत के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वह पहाड़ी क्षेत्र का निवासी था और उसने बार-बार “थलदा” नाम का गांव बताया।
टीम ने गूगल मैप की सहायता से जनपद पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्र में “थलदा” नामक गांव की तलाश की। इसके बाद, डिसीआरबी टिहरी गढ़वाल को कॉल कर जानकारी ली और पौड़ी गढ़वाल के थाना सतपुली से संपर्क किया, जहां पता चला कि थलदा गांव का एक व्यक्ति राहुल सिंह नेगी लापता था।
ग्राम प्रधान से संपर्क कर राहुल सिंह नेगी की फोटो भेजी गई, जिससे पुष्टि हुई कि वह व्यक्ति राहुल सिंह नेगी है, जो काफी समय से घर से लापता था। इसके बाद राहुल के माता-पिता से संपर्क किया गया और उन्हें बताया गया कि उनका बेटा ऋषिकेश में है।
राहुल को उनके माता-पिता के सुपुर्द करने के लिए टीम ने शाम 7:30 बजे देवप्रयाग थाने के बछेलीखाल चौकी पर राहुल को उनके परिजनों के हवाले किया। राहुल के माता-पिता ने पुलिस टीम का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया।
व्यक्ति का विवरण:
- राहुल सिंह नेगी, पुत्र सतेंद्र सिंह नेगी, उम्र 34 वर्ष
- निवासी: ग्राम थलदा पट्टी मल्ला बदलपुर, थाना सतपुली, जिला पौड़ी गढ़वाल
ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल में शामिल अधिकारी:
- टीम प्रभारी – S.I. अनिरुद्ध मैठाणी
- हेड कांस्टेबल – निशांत रमोला
- L/c – इंदु
यह घटना न केवल पुलिस प्रशासन की तत्परता को उजागर करती है, बल्कि यह ऑपरेशन स्माइल के माध्यम से गुमशुदा व्यक्तियों के परिवारों तक खुशियाँ वापस लाने के एक महत्वपूर्ण प्रयास का हिस्सा भी है।