Sunday, December 28, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडबागेश्वर जिले के पल्सू चौड़ा में शादी की आतिशबाजी से लगी आग,...

बागेश्वर जिले के पल्सू चौड़ा में शादी की आतिशबाजी से लगी आग, फायर यूनिट की तत्परता से बड़ा हादसा टला, तीन लोग झुलसे

आप को बता दे

बागेश्वर जिले में आग से बड़ा हादसा टला, फायर यूनिट की तत्परता से घास में लगी आग पर पाया गया काबू

आग की घटनाएँ खासकर ग्रामीण इलाकों में अक्सर बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं, विशेषकर जब असावधानी से आग लग जाए या आसपास के क्षेत्रों तक फैल जाए। ऐसे मामलों में त्वरित बचाव कार्य के लिए जिम्मेदार एजेंसियों की तत्परता बेहद महत्वपूर्ण होती है। हाल ही में बागेश्वर जिले के पल्सू चौड़ा में घास के लूटे में लगी आग पर फायर यूनिट ने समय रहते काबू पाकर एक बड़ी घटना को टाल दिया।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दिनांक 22 नवम्बर 2024 को दोपहर 12:12 बजे ग्राम पल्सू चौड़ा में घास के लूटों में आग लगने की सूचना मिली। इस पर फायर यूनिट ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। फायर यूनिट के प्रभारी गणेश चन्द्र के मार्गदर्शन में लीडर त्रिलोक राम के नेतृत्व में पानी के टेंडर से आग बुझाई गई। आग के फैलने से आस-पास के क्षेत्र को बचाने के लिए जलाने की पूरी प्रक्रिया सावधानी से की गई।

आग लगने की घटना शादी में आतिशबाजी के दौरान हुई थी, जिसमें भोपाल सिंह, हरीश सिंह, और रमेश सिंह के घास के लूटे आग की चपेट में आकर जल गए। हालांकि, अन्य किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फायर यूनिट ने पूरी तत्परता से घटना स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया और आस-पास के क्षेत्र को सुरक्षित किया।

आग बुझाने में योगदान देने वाली फायर यूनिट में LFM त्रिलोक राम, चालक रमेश बंगारी, FM रमेश चंद्र जोशी, FM दीपक सिंह दानू, FM अनिकेत सिंह, FW रीता राणा, और FW अंजना सुप्याल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments