आप को बता दे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य तेज करने के दिए निर्देश
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को सौंग बांध पेयजल परियोजना पर शीघ्रता से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने विस्थापन की प्रक्रिया में तेजी लाने और प्रभावित परिवारों को उनकी सहमति के आधार पर जल्द भूमि उपलब्ध कराने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापित परिवारों के लिए मूलभूत सुविधाएं, सामुदायिक भवन, मंदिर, सड़क और अन्य आवश्यक निर्माण कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने जमरानी बांध परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमें और तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सौंग बांध पेयजल परियोजना देहरादून शहर की लगभग 11 लाख आबादी को प्रतिदिन 150 मिलियन लीटर पेयजल उपलब्ध कराएगी। इस परियोजना से न केवल भूजल स्तर में सुधार होगा, बल्कि डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में बसे 15 हजार से अधिक लोगों को बाढ़ से सुरक्षा भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए, ताकि प्रदेश की जनता को इनका शीघ्र लाभ मिल सके।



