आप को बता दे
टिहरी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर कसा शिकंजा, 5 लीटर कच्ची शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
अवैध शराब का बढ़ता कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और सामाजिक समस्याओं का कारण बन रहा है। विशेष रूप से कच्ची शराब के उपयोग से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है और यह समाज में अपराध की जड़ बन सकती है। इसके मद्देनजर टिहरी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए प्रभावी कार्रवाई जारी रखी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार, थाना थत्यूड़ पुलिस ने 19 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान ग्राम थापला निवासी के रूप में हुई है। गिरफ्तारी ढाणा रोड तिराहे से 100 मीटर आगे थापला मार्ग पर शाम 7:40 बजे की गई।
इस संबंध में थाना थत्यूड़ में मामला पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम:
- हे0का0 चेतन सिंह
- का0 नरेश शोक्टा



