Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा...

देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक: स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर योजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश

आप को बता दे

जल जीवन मिशन: जिलाधिकारी सविन बंसल ने योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर दिया जोर

जल संकट और स्वच्छता की समस्या ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में गंभीर रूप से उभर रही है। जल जीवन मिशन के तहत सरकार का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल और बेहतर स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस दिशा में योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना बेहद जरूरी है ताकि नागरिकों को इन सेवाओं का लाभ मिल सके।

देहरादून, 19 नवंबर 2024 (सूचना विभाग):
जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जिला जल जीवन स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई और योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के मुख्य बिंदु:

  1. योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन:
    अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि माहवार निर्धारित लक्ष्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। साथ ही, जहां योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्या आ रही है, वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से समाधान निकालने के निर्देश दिए गए।
  2. वर्तमान प्रगति:
    बैठक में जानकारी दी गई कि पी-2 के तहत कुल 428 योजनाओं में से नवंबर तक 380 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 48 पर काम जारी है। पी-1 के तहत सभी कार्य शत-प्रतिशत पूरे कर लिए गए हैं।
  3. भविष्य के लक्ष्य:
    जल संस्थान मैन्टेनेंस डिविजन को निर्देशित किया गया कि दिसंबर तक के सभी लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएं।
  4. जनभागीदारी का आह्वान:
    स्थानीय लोगों को योजनाओं की उपयोगिता और प्रासंगिकता समझाने के लिए अधिकारियों को खुली बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारी:
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधीक्षण अभियंता आलोक कुमार, पर्यावरणविद विनोद जुगलान, परियोजना प्रबंधक (तकनीकी) आशीष कठैत, परियोजना प्रबंधक (अनुश्रवण) पी.के. वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments