आप को बता दे
रिपोर्ट के अनुसार, एसएसपी देहरादून के निर्देश पर आज, 17 नवंबर 2024 को जनपद देहरादून के नगर और देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट, दोषपूर्ण या अपूर्ण नंबर प्लेट के साथ संचालित वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 250 से अधिक चालान काटे और 60 वाहनों को सीज किया। यह अभियान यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया गया।