Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडबागेश्वर पुलिस ने गोमती पुल मरम्मत कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था सुधारने...

बागेश्वर पुलिस ने गोमती पुल मरम्मत कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए टैक्सी, बस चालकों और स्कूल प्रबंधकों के साथ की गोष्ठी

आप को बता दे

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा बाजार क्षेत्र में गोमती पुल के मरम्मत व रखरखाव कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में वाहन चालकों , टेक्सी मालिकों व स्कुल संचालकों के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन।

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके (IPS) द्वारा शहर क्षेत्र में हो रहे सड़क मरम्मत कार्य के दृष्टिगत यातायात को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है। पुलिस उपाधीक बागेश्वर अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में दिनॉक-15-11-2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर कैलाश सिंह नेगी द्वारा कोतवाली बागेश्वर के बाजार क्षेत्र में गोमती पुल के मरम्मत व रखरखाव कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था / रुट डायवर्जन दिनांक 17.11.2024 से 05.12.2024 किये जाने पर जनपद बागेश्वर के समस्त टैक्सी व बस चालकों /उनके मालिकों व सभी स्कूल प्रबन्धकों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उक्त सम्बन्ध में यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए सुझाव लिए गये।
गोष्ठी में उपस्थित सभी को उक्त अवधि में बड़े वाहनों का आवागमन बाजार क्षेत्र में पूर्णतया (दिन-रात) बंद रहने, स्कूल प्रवन्धको को अपनी स्कूल बसों को अलग-अलग समय पर लाने, जिससे बाजार में यातायात बाधित ना हों व सभी स्कूल जिनकी बसें संचालित होती है वह आपस में सामन्जस्य स्थापित करते हुए अलग-अलग समय पर भेजने को बताया गया । बड़े वाहन व बाहर जाने वाले समस्त छोटे वाहन भी बाईपास रोड (आरे बायपास रोड, मालता बायपास रोड व कफलखेत बायपास रोड) का प्रयोग करने व टैक्सी यूनियन व स्थानीय लोगों से भी अनुरोध किया कि स्कूल खुलने एवं बंद होते समय अपने वाहनों को अति महत्वपूर्ण कार्य होने पर ही बाजार क्षेत्र में आने के लिए बताया गया।
उक्त यातायात डायवर्जन में कोई बदलाव आदि करने पर सभी को सूचित करने व समय-समय पर अन्य आवश्यक सूचनाओं से सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराने के बारे में जानकारी दी गयी।
अंततः उपस्थित सभी से सड़क एवं पुल सुधारीकरण कार्य के दौरान अपना सहयोग करने अपील की गयी ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments