आप को बता दे
ऑपरेशन स्माइल टीम जीआरपी ने 13 वर्षीय बिछड़े बालक को मिलवाया परिजनों से
अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा गुमशुदा बच्चों महिलाओं को पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक 15/10/2024 से दिनांक 15/12/2024 तक 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है।
—इसी क्रम में सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखंड व स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी उत्तराखंड , नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम के दिशा- निर्देशन में ऑपरेशन स्माइल टीम जीआरपी महिला कांस्टेबल शर्मिला दिनांक-13/11/2024 चौकी जीआरपी रुड़की ऑपरेशन स्माइल टीम में ड्यूटीरत थी। इस दौरान एक महिला परेशान होकर स्टेशन पर घूम रही थी बाद पूछताछ बताया कि उसका नाबालिक लड़का रेलवे स्टेशन पर उनसे बिछड गया है। जिसकी उम्र- 13 साल निवासी- मोहाली थाना- सुहाना, मुजफ्फरनगर बताया। काफी तलाश के बाद नाबालिक बच्चे को ढूढ़कर उसके परिजन के सुपुर्द किया गया। परिजन बहुत खुश हुए ऑपरेशन स्माइल टीम का आभार प्रकट किया।