आप को बता दे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना
आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर विधि-विधान से प्रभु बदरी नारायण की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रभु बदरी नारायण से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और राज्य की उन्नति की कामना की। इसके साथ ही, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इन कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बदरीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों, व्यापार संघ और स्थानीय लोगों ने सुरक्षित और सफल यात्रा संचालन के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार देवभूमि के सर्वांगीण विकास और सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना के लिए संकल्पित है।