आप को बता दे
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा की गयी 13 पेटी शराब की बरामदगी
शराब तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों को जनपद रुद्रप्रयाग की एस.ओ.जी. ने किया गिरफ्तार
जनपद में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद रुद्रप्रयाग की एस.ओ.जी. ने जवाड़ी बाईपास के समीप चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07 T 3147 अल्टो कार से कुल 13 पेटी (04 पेटियों में 48 बोतल, 05 पेटियों में 120 अद्दे (हाफ), 04 पेटियों में 192 पव्वे (क्वार्टर) अवैध शराब की बरामदगी कर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण
1. आशीष सिंह पुत्र श्री मदन सिंह निवासी ग्राम मोहनखाल जिला रुद्रप्रयाग
2. लक्ष्मण सिंह पंवार पुत्र श्री कलम सिंह पंवार निवासी ग्राम गाैंणा जिला चमोली
पुलिस टीम का विवरण
1. निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी एस.ओ.जी. रुद्रप्रयाग
2. आरक्षी कृष्णानन्द सेमवाल, एस.ओ.जी. रुद्रप्रयाग
3. आरक्षी विनय पंवार, एस.ओ.जी. रुद्रप्रयाग