आप को बता दे
जनपद टिहरी में विभिन्न थाना क्षेत्रो में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर कटे चालान।
आज दिनांक 5/11/2024 को आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में कोतवाली नई टिहरी, थाना चंबा, थाना घनसाली, थाना कैंपटी, थाना हिंडोलाखाल, थाना थत्युड के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग एवं यातायात से संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया।
✅ थाना चंबा ने स्कूली बस को चेक किया तो उसमें छमता से अधिक सवारी पाई गई।थानाध्यक्ष चंबा के द्वारा अतिरिक्त बच्चो को दूसरी बस में बिठाया गया। बस चालक का चालान
कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया।
टैक्सी चालकों को निर्धारित छमता में ही सवारी बिठाने को कहा।
✅थाना कैंपटी द्वारा चौकी नैनबाग क्षेत्र एवं मसूरी बैंड पर चेकिंग की गई।
✅ थाना नई टिहरी ने पीपलडाली छेत्र में वाहन चालकों को यातायात के नियमों से रूबरू कराया एवं उल्लंघन करने पर कठोर कानूनी कारवाही की चेतावनी दी।
✅थाना हिंडोला खाल,थाना घनसाली, थाना थत्युड ने भी अपने क्षेत्र में वाहन चालकों एवं आम लोगों को भी ओवरलोडिंग से बचने की सलाह दी।