आप को बता दे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए पर्वतीय परिवहन व्यवस्था सुधार के निर्देश, राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाने का ऐलान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। मुख्यमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्रों में परिवहन को सुदृढ़ बनाने के निर्देश देते हुए पर्वतीय मार्गों पर नए वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए क्रय प्रक्रिया तेज करने का आदेश दिया। इसके अलावा, आगामी त्योहारों के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए बसों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान राज्य की प्रमुख सड़कों पर सुरक्षा के दृष्टिगत क्रैश बैरियर लगाने को अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अल्मोड़ा में हुए हालिया बस हादसे के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने दुख प्रकट करते हुए घोषणा की कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 8 नवंबर को सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए जाएंगे। इस दिन को सादगी से मनाया जाएगा और बस दुर्घटना के मृतकों की स्मृति में प्रदेशभर में सेवा और स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत नारी निकेतन, वृद्धाश्रमों, और महिला आश्रमों में फल वितरण और अन्य सेवा कार्य किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में सुरक्षित और सुगम परिवहन व्यवस्था के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता की सुरक्षा उनके प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।