आप को बता दे
यात्रियों की जेब काटने वाले 03 अभियुक्तों को थाना जीआरपी हरिद्वार ने किया गिरफ्तार
सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देशन में व स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में आगामी त्यौहारी सीजन के मध्य नजर रेलवे स्टेशन हरिद्वार, ज्वालापुर, एक्कड , व मोतीचूर पर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत दिनांक 28/10/2024 को थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ की गई तो संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए व माफी मांगते हुए बताया की हम लोग यात्रियों की जेब काटते है, आज भी हम यात्रियों की जेब काटने आए थे। तत्काल अभियुक्त गणो की तलाशी ली गई तो अभियुक्त गणों से कुल 6500/- व 03 अलग-अलग ब्लेड कटर बरामद हुए। अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0-110/24 धारा- 313 BNS पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त –
1)- राजेंद्र पुत्र खचेडु नि0- प्रताप नगर, दिल्ली उम्र- 50 वर्ष
2)- रोहतास पुत्र रामनिवास नि0- ग्राम मिर्जापुर जिला- संभल, बिजनौर, उत्तर प्रदेश उम्र- 36 वर्ष
3)- महेंद्र पुत्र सतपाल नि0- D-6 सुल्तानपुरी, दिल्ली उम्र- 41 वर्ष
पुलिस टीम:-
1- थाना अध्यक्ष अनुज सिंह थाना जीआरपी हरिद्वार
2)-HC हरीश पाण्डेय, थाना जीआरपी हरिद्वार
3)- का0 अंकुर चौधरी, थाना जीआरपी हरिद्वार
3)- का0 राजकुमार, थाना जीआरपी हरिद्वार
4)- का0 रितेश कुमार, थाना जीआरपी हरिद्वार