आप को बता दे
जीआरपी ने पकड़ा ट्रेनों में मोबाइल चोरी कर यूपीआई के माध्यम से पैसे निकालने वाला शातिर चोर
मनी ट्रांसफर वालों से कैश रुपए लेकर अपने खाते में जमा करके करता है ऑनलाइन गेमिंग
साथ ही करता है मंहगे सामान की खरीदारी
अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज है चोरी के 20 से ज्यादा मुकदमे
—दिनांक 14/10/2024 को वादिया लता श्रीवास्तव पत्नी सतीश कुमार श्रीवास्तव निवासी शाहजहांपुर, यूपी द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन, आधार कार्ड, डायरी,20000 रुपए नकद चोरी होने बाबत दी गई तहरीर के आधार पर थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0स0- 103/24, धारा – 303(2)शBNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमति सरिता डोबाल, SP GRP महोदया के दिशा निर्देशन एव *श्नी स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार व SOG GRP प्रभारी SI श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि उक्त अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मुकदमा वादी के दो बैक खातों से UPI के माध्यम से कुल 478900/- रुपए निकाल लिए हैं। गठित टीम के द्वारा प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आज दिनांक 25/10/2024 को उक्त घटना का अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी धनराशि सहित अभियुक्त राहुल सोनी@ राजू S/O शिव कुमार R/O 636/1 महामाया नगर, इंदिरा नगर , थाना गाजीपुर लखनऊ , उम्र-35 वर्ष को अन्तर्गत धारा 303(2),317(2) 318(4)BNS गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभि0 –
अभि0 राहुल सोनी@ राजू S/O शिव कुमार R/O 636/1 महामाया नगर इंदिरा नगर ,थाना गाजीपुर लखनऊ , उम्र-35 वर्ष
संक्षिप्त विवरण
अभि0 द्वारा द्वारा मुकदमा वादी के मोबाइल, आधार कार्ड ,एटीएम कार्ड व एक डायरी जिसमें एटीएम पिन ,ट्रांजैक्शन पासकोड, यूपीआई पिन आदि लिखे थे चोरी करना एवं मुकदमा वादी के मोबाइल से सिम निकाल कर सिम ,आधार कार्ड, व एटीएम, पी यूपीआई, पिन का इस्तेमाल करते हुए सिम को अपने मोबाइल में डालकर मुकदमा आदि के नाम से ही यूपीआई आईडी बनाकर नया ट्रांजैक्शन पासवर्ड तैयार कर यूपीआई के माध्यम से मुकदमा वादी के विभिन्न खातों से 478900/- रुपए की निकासी करना संपूर्ण घटना को शातिराना अंदाज में अंजाम देना तथा वादी के खातों से उपरोक्त धन निकालकर अपने खातों में डालकर ऑनलाइन GAMING APP के माध्यम से जुए में कुछ धनराशि खर्च करना व कुछ धनराशि से खरीदारी करना प्रकाश में आया है। उक्त संबंध में साईबर सेल से आवश्यक मदद लेकर गहन जांच पड़ताल की जा रही है।
बरामदगी-
32000/- नकद धनराशि
व एक सोने की चेन क़ीमत लगभग 65000/-
इसके अतिरिक्त शेष धनराशि को साइबर सेल की मदद से विभिन्न खातों से प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
आपराधिक इतिहास
थाना GRP गाजियाबाद
मु0अ0स0- 294/17 धारा- 379/411भादवि
मु0अ0स0-556/17 धारा- 380/411भादवि
मु0अ0स0-698/17 धारा- 392/411भादवि
मु0अ0स0- 700/17 धारा -414 भादवि
मु0अ0स0-314/18 धारा – 2/3 गैंगस्टर अधि0
थाना GRP सहारनपुर
मु0अ0स0- 491/16 धारा- 379/411भादवि
मु0अ0स0- 540/16 धारा- 380/411भादवि
मु0अ0स0-547/16 धारा -411भादवि
मु0अ0स0-548/16 धारा- 380/411भादवि
थाना GRP लखनऊ-
मु0अ0स0-389/18 धारा – 380/411भादवि
मु0अ0स0- 649/18 धारा- 380/411भादवि
मु0अ0स0-314/18 धारा- 2/3गैंग अधि
मु0अ0स0-137/19 धारा- 380/411 भादवि
मु0अ0स0-145/19 धारा- 380/411भादवि
मु0अ0स0-700/17 धारा- 414भादवि
मु0अ0स0- 216/19 धारा- 380/411भादवि
मु0अ0स0- 200/19 धारा -380/411भादवि
मु0अ0स0- 188/19 धारा- 380/411भादवि
मु0अ0स0-267/19 धारा- 414/411 भादवि
थाना जीआरपी चंडीगढ-
मु0अ0सं0- 37/24 , धारा 420,379,34 भादवि
थाना जीआरपी अंबाला-
मु0अ0सं0- 19/24 धारा-379,411,34 भादवि
उपरोक्त के अतिरिक्त अभियुक्त का पंजाब व अन्य राज्यों के पुलिस थानों में अपराधिक अभियोग पजीकृत होना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
1- SO श्री अनुज सिंह थाना जीआरपी हरिद्वार
2- SI श्री अशोक कुमार sog प्रभारी जीआरपी
3- add SI अतुल चौहान थाना जीआरपी हरिद्वार
4. HC अरविंद रावत sog जीआरपी
5- HC अमित शर्मा sog जीआरपी
6- का0 दीपक चौधरी sog जीआरपी
7- का0 विनित चौहान sog जीआरपी
8- का0 मनोज सिंह sog जीआरपी
9- का0 मुकेश कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
10- का0 अनिल कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार