आप को बता दे
एस0 पी0 बागेश्वर की अध्यक्षता में साइबर अपराधों/ साइबर अपराधियों पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाये जाने एवं कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने हेतु किया गया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
वर्तमान समय में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही एवं साईबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने जाने के उद्देश्य से National Cyber Crime Reporting Portal (NCRP) / Cyber Safe Portal तथा CEIR पोर्टल व JMIS पोर्टल पर कार्यशैली को प्रभावी करने हेतु आज दिनांकः 15-10-2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर, श्री चन्द्रशेखर घोडके की अध्यक्षता में पुलिस लाईन सभागार बागेश्वर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में जनपद के समस्त थाना कार्यालयों में नियुक्त कानि० क्लर्क / सी०सी०टी०एन०एस०/साइबर सैल में नियुक्त अधि0/ कर्म0गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्तमान समय में विभिन्न माध्यमों से हो रहे साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने, आनलाइन ठगी पर तत्काल कार्यवाही करने व बढते साइबर अपराधों के रोकथाम के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिये गये एवं त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर सर्वि०/साइबर क्राइम सैल बागेश्वर में नियुक्त का0 चन्दन कोहली द्वारा उक्त कार्यशाला के दौरान साईबर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही/रोकथाम व साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु विस्तारपूर्वक बताते हुए National Cyber Crime Reporting Portal (NCRP) / Cyber Safe Portal तथा CEIR पोर्टल JMIS पोर्टल पर साइबर ठगी के मामलों के निस्तारण में आ रही समस्याओं को दूर करने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी द्वारा जनपद के समस्त थानो में आनलाइन (पोर्टलों) के माध्यम से प्राप्त साइबर ठगी से सम्बन्धित मामलों में त्वरित संज्ञान लेते हुए साइबर सैल से समन्वय स्थापित कर तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यशाला का उद्वेश्य जनपद पुलिस को साइबर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के मामलों में प्रतिबन्ध लगाना एवं साइबर अपराधों/साइबर अपराधियों से निपटने हेतु सुदृढ बनाना है।
बढ़ते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत भविष्य में भी साइबर कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहेगा।