पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें👇
आपको बता दे
वर्तमान में देहरादून के कारगी चौक से लेकर मोथरोवाला चौक तक एवं आगे का मार्ग भी वर्तमान में हुई भारी बारिश के कारण काफी जगह में क्षतिग्रस्त हो चुका है डामरीकरण उखड़ चुका है जग-जग में गड्ढे हो चुके हैं
जिसको लेकर स्थानीय जनता काफी परेशान है
यहां तक की पैदल चलने वालों का भी जीना दुश्वार हो चुका है
मार्ग के स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग विगत दो वर्षों से इस मार्ग में स्मार्ट सिटी के नाम पर कार्य चल रहा है जिसको लेकर पूरी सड़क को जग-जग में खोद तो दिया लेकिन वर्तमान में सड़क में बहुत धीमी गति से काम चल रहा है
विगत दो वर्षों से यह सड़क अभी तक नहीं बनाई गई है जिस कारण स्थानीय लोगों सहित आने जाने वालों के लिए यह मार्ग चुनौती पूर्ण वह जोखिम भरा बन चुका है
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जब भी सड़क पर गाड़ियां चलती है तो काफी अधिक मात्रा में धूल खाने की सामग्री में बैठ जाती है
वही ऑटो विक्रम वालों ने अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई उनका कहना है कि रास्ता खराब होने के कारण हमारी गाड़ियां लगातार खराब हो रही है
बीमार एवं बुजुर्ग लोगों का कहना है कि इमरजेंसी सेवा भी इस मार्ग पर टाइम पर नहीं पहुंच पाती इसका कारण यह बदहाल सड़क है
स्थानीय जनता के द्वारा विभाग व सरकार से गुहार लगाई गई की मार्ग को जल्द से जल्द बनाया जाए