आप को बता दे
फायर टीम बागेश्वर द्वारा ई0वी0एम0, वी0वी0पी0ए0टी0 गोदाम निर्वाचन कार्यालय जनपद बागेश्वर का फायर रिस्क निरीक्षण कर, चलाया अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान।
चन्द्रशेखर घोडके, एस0पी0 बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर को जागरूकता अभियान चलाने व संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.10.2024 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री गोपाल सिंह रावत द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के – ई.वी.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी. गोदाम (WERE HOUSE) जनपद बागेश्वर का निर्वाचन कार्यालय के अधि0/स्टाफ एवं सुरक्षा मे तैनात पुलिस गार्द के सहित संयुक्त निरीक्षण किया।
दौराने निरीक्षण गोदाम में स्थापित फायर एक्सटिंग्यूशरो का भौतिक निरीक्षण किया गया, तथा निहित मानकों के अनुसार अतिरिक्त अग्नि सुरक्षा व्यवस्था किए जाने हेतु मौके पर ही सम्बन्धित को बताया गया। साथ ही उपस्थित कार्मिकों को अग्नि सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।