आप को बता दे
नाबालिक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुराचार करने वाले अभियुक्त को हरियाणा से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक युवती को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
थाना सहसपुर
दिनाँक 22/09/2024 को वादिनी द्वारा थाना सहसपुर पर सूचना दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिक 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर ले गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 278/2024 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुये विवेचना प्रारम्भ की गई।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी/ सुरागरसी कर दिनाँक 27/09/2024 को हरियाणा के सेक्टर 14, गुडगांव से युवती को भगाने वाले अभियुक्त विश्वास को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया है। नाबालिक पीडिता से पूछताछ में उसके साथ घटित अपराध व साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 137(2) /65 BNS 5(L)/6 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
1-विश्वास पुत्र धनु निवासी ग्राम नंगला खुर्द, जिला सहारनपुर, (उ0प्र0), उम्र -19 वर्ष
पुलिस टीम
1- उ0नि0 मंगेश कुमार
2-म0उ0नि0 रश्मि रावत (विवेचक)
3-का0 संदीप कुमार
4- म0का0 कांता देवी