आप को बता दे
मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित व्यवसायियों की क्षतिपूर्ति हेतु ₹9.64 करोड़ की राशि को DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से हस्तांतरित की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भव्य एवं दिव्य केदारनाथ बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। हमारी सरकार हर परिस्थिति में प्रभावितों के साथ खड़ी है और केदारनाथ यात्रा मार्ग को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार प्रभावित व्यवसायियों की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
इस घोषणा से केदारनाथ क्षेत्र के प्रभावित व्यवसायियों को बड़ी राहत मिलेगी और वे अपने व्यवसाय को पुनः स्थापित करने में सक्षम होंगे।