आप को बता दे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यटन दिवस पर स्वच्छता अभियान की नई पहल की शुरुआत की
देहरादून। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत कार गार्बेज इको फ्रेंडली बैग वितरण अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड को स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें स्वच्छ उत्तराखंड के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। पॉलीथीन के उपयोग को पूरी तरह से त्याग कर, इको फ्रेंडली बैग का उपयोग बढ़ावा देना आवश्यक है।”
उन्होंने लोगों से अपील की कि जब भी वे पर्यटन स्थलों पर जाएं, तो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उत्तराखंड को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने जनसहभागिता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक की भागीदारी से ही यह अभियान सफल हो सकता है।