आप को बता दे
आज दिनांक 26.09.2024 को देहरादून जू में प्रातः 8:30 बजे निदेशक, देहरादून जू, श्री नीरज कुमार, जी के निर्देशन में श्री सुनिल दत्त बलोनी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, देहरादून जू के द्वारा 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चिड़ियाघर में लगातार उच्च स्तर की सफाई बनाए रखने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया
देहरादून zoo के बाहर देहरादून- मसूरी मुख्य मार्ग एवं आस-पास के स्थानों पर स्वच्छता-रैली निकाली गयी एवं साफ – सफाई कर स्वच्छता अभियान को चलाया गया जिसमें डा० प्रदीप मिश्रा, पशुचिकित्सा अधिकारी, देहरादून जू, श्री विनोद कुमार लिंगवाल, वन क्षेत्राधिकारी, देहरादून जू, श्री चरण सिंह, उप वन क्षेत्राधिकारी, देहरादून जू व जू के अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और स्वच्छता ही सेवा का संदेश जन-मानस तक पहुँचाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।