आप को बता दे
त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत, गंगा सफाई के लिए किया श्रमदान
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम द्वारा आयोजित गंगा सफाई अभियान में श्रमदान किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “स्वच्छता के प्रति जागरूक होना एक स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। हमें सभी को स्वच्छता की ओर प्रेरित करना चाहिए।”
रावत ने गंगा सफाई अभियान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि गंगा की स्वच्छता न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से, बल्कि पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।