आप को बता दे
बागेश्वर पुलिस का जन जागरुकता अभियान लगातार जारी।
कोतवाली पुलिस व थाना झिरौली पुलिस द्वारा चलाया जागरुकता अभियान ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी देकर किया जागरुक ।

श्री चंद्रशेखर घोडके (IPS) पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर महोदय के निर्देशन में जनपद स्तर पर प्रचलित जन जागरुकता अभियान के तहद आज दिनांकः 22-09-2024 को कोतवाली पुलिस ने ग्राम जौलकाण्डे में व थाना झिरौली पुलिस ने ग्राम पालडीछीना में जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को निम्न आवश्यक जानकारी देकर जाकरुक किया गया।
✅ नये कानूनों, महिला /बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये नये विभिन्न प्रकार के कानूनी प्राविधानों के बारे में बताया गया।
✅नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए अपने जनपद व राज्य को नशा मुक्त बनाने एवं अपने जीवन में नशे से दूर रहने की अपील की गई साथ ही अपने आसपास अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया।
✅ उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति फीचर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर उक्त एप को डाउनलोड करने व गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया।
✅यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर हमेशा यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई।
✅वर्तमान समय में विभिन्न माध्यमों से हो रहे साइबर अपराधों की जानकारी एवं इनसे बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी साथ ही अपनी शिकायत नि:संकोच पुलिस को बताने के लिए बताया गया जिसमें पुलिस द्वारा हर सम्भव आपकी सहायता की जाएगी ।
✅सोशल मीडिया में किसी अंजान व्यक्ति फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताया गया ।
✅पुलिस हैल्प लाइन न0 -112, साइबर हेल्प लाइन न0- 1930 आदि के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी।
उपस्थित लोगों को उक्त जानकारी से अपने घर वालों व आस पड़ोस के लोगो को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया।



