आप को बता दे
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ की गयी वी0सी0 के माध्यम से मासिक अपराध गोष्ठी
थाना/शाखा प्रभारियों द्वारा अधिनस्त कर्मचारियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के समाधान हेतु दिये गये निर्देश
विगत माह जनपद स्तर पर चलाये गये विभिन्न अभियानों में सराहनीय कार्य करने पर थाना टनकपुर को बेस्ट थाना ऑफ द मन्थ से सम्मानित किया गया
कानि0 जगदीश कन्याल, थाना बनबसा को विगत माह सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मैन ऑफ द मन्थ से सम्मानित किया गया।
आपदा सीजन के मध्येनजर अलर्ट मोड में रहने तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य कर घायलों की मदद किये जाने जाने हेतु दिये गये निर्देश
आज दिनांक 17.09.2024 को श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय चम्पावत में विडियों कांफ्रेन्सिग के माध्यम से जनपद चम्पावत के सभी क्षेत्राधिकारियो/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी । जिसमें
▶ पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी।
▶उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजी, पारिवारिक व अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया।
निर्देश-
▶ पुलिस मुख्यालय देहरादून एवं परिक्षेत्रिय कार्यालय नैनीताल द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में शत-प्रतिशत कार्यवाही किये जाने, आपदा सीजन के मध्येनजर अलर्ट मोड में रहने तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य कर घायलों की मदद किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
▶सभी क्षेत्राधिकारियों /प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों/रात्रि अधिकारियों को अपराध नियन्त्रण हेतु प्रभावी गश्त व्यवस्था बनाये जाने के क्रम में प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग/गस्त चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।
▶ थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले प्रमुख बाजारों, चौराहो, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, बैंक, ए0टी0एम0, ज्वैलरी शॉप आदि में सीसीटीवी लगवाये जाने तथा अधिक से अधिक पेट्रोलिग किये जाने तथा क्षेत्र में प्लेन क्लोथ टीम बनाकर चैकिग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
▶ थाना क्षेत्रान्तर्गत पूर्व से योजना बनाकर यातायात दुर्घटना सम्भावित स्थानो, मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों, मुख्य-मुख्य स्थानों जहां पर असमाजिक तत्वों द्वारा गैम्बलिंग, मादक पदार्थों का सेवन तथा बिक्री की जाती की सूची बनाकर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों पर न्यूसेन्स फैलाने वाल व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
▶ थानो में पंजीकृत अपराधों में की जाने वाली विवेचनाओं में अधिक गुणवत्ता लाये जाने हेतु समय-समय पर विवेचकों का ओ0आर लिये जाने तथा उसका कार्यवृत पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रस्तुत करने, महिला/ बच्चों/विशेष/जघन्य अपराधों की में क्षेत्राधिकारियों द्वारा 24 घण्टे के भीतर पीडित के परिजनों से वार्ता करने हेतु निर्देशित किया गया ।
▶ बीट सिस्टम को सक्रिय करते हुये सभी अधिनस्तो को बीट में सक्रिय रहकर कार्यवाही किये जाने, मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों की सूची बनाते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
▶ स्कूल/कालेंजों के खुलते व बन्द होते समय स्कूल परिसर, मुख्य-मुख्य चौराहों तथा क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
▶ भांग की खेती का चिन्हिकरण करते हुए अधिक से अधिक मात्रा में भांग की खेती का विनिष्टीकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
▶ नेपाली नागरिकों, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों का अनिवार्य रूप से सत्यापन करने तथा वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्दशित किया गया ।
▶ साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने तथा दोपहिया वाहन में हेल्मेट नही पहनने वाले, ट्रिपल राईडिग करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने, सी0एम0 पोस्टल में स्वयं शिकायकर्ता से बात कर शिकायत का निस्तारण करने, लम्बित अभियोंगो/ विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने आदि सम्बन्धी निर्देश दिये गये।